आधार >> आगम (इनपुट)

आगम (इनपुट)

संपादकीय

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2022

Like this Hindi book 0

कम्प्यूटर के साथ कोई काम करने या उससे काम लेने के लिए उसे निर्देश देने होते हैं। वे निर्देश आगम (इनपुट) से दिये जाते हैं...

साधारणतः किसी भी यंत्र में या उसके साथ कुछ करने से वह यंत्र अपने स्वभाव के अनुसार कुछ प्रतिक्रिया देता है। जैसे साइकिल के पैडल ऊपर नीचे करने से साइकिल आगे चलती है। इसी प्रकार दो संख्याओं और उनके बीच गुणा, भाग अथवा जोड़ने घटाने की क्रिया का आगम (इनपुट) करने पर केलकुलेटर उस इनपुट के आधार पर उत्तर देता है। इसी प्रकार कुछ शब्दों को कम्प्यूटर के की बोर्ड पर टाइप करने पर अथवा स्पर्श पटल (टच स्क्रीन) पर टाइप करने पर आगम (इनपुट) पर आधारित कोई काम किया जाता है। जैसे कि की बोर्ड पर "अ" टाइप करने से स्क्रीन पर "अ" दिखता है। इस उदाहरण में "अ" आगम (इनपुट) कहलाता है। इसी प्रकार कम्प्यूटर से कोई भी काम करवाने से पहले उसे उस काम के बारे में निर्देश कहना, बताना या आगम (इनपुट) करना पड़ता है। सामान्यत_ एक बार किये गये आगम (इनपुट) को संरक्षित करके मनचाही बार प्रयोग किया जा सकता है। उदाहरण के लिए यदि हम इस पंक्ति "सफलता प्राप्त करने के लिए कभी-कभी सघन प्रयास की आवश्यकता होती है" को एक बार कम्प्यूटर के वर्ड नामक सॉफ्टवेयर में आगम (इनपुट) करने के बाद संरक्षित (सेव) कर दें, तो उसके बाद जब भी चाहें इस वाक्य का प्रयोग कर सकते हैं और उसे भविष्य में कभी टाइप करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लेकिन फिर भी उसका आगम (इनपुट) किया जा सकता है, क्योंकि आवश्यकता पड़ने पर कम्प्यूटर इस वाक्य को अपनी मेमोरी (स्मृति) में से लाकर इनपुट कर सकता है।

लोगों की राय

No reviews for this book