मॉनीटरिंग >> मॉनीटरिंग मॉनीटरिंगबसंती झा
|
|
आईटी जगत् में सर्वरों, नेटवर्क आदि की अवस्था को जाँचते रहने की क्रिया को मानिटरिंग कहते हैं।
चिकित्सालय में जिस प्रकार रोगियों की दशा को एक नियमित समय से बारम्बार देखना पड़ता है ताकि इससे पहले कि उनका स्वास्थ्य बिगड़े उसे आवश्यक दवाएँ दी जा सकें। इसी प्रकार सर्वर, नेटवर्क, डाटाबेस, स्टोरेज, बैकअप, एप्लीकेशन इत्यादि सभी अपना-अपना कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं और उनमें से कोई बिगड़ तो नहीं गया है, यह जानने के लिए उनकी स्थिति या नाड़ी बार-बार देखनी पड़ती है। आईटी जगत् में इस क्रिया को मानिटरिंग कहते हैं। इस प्रक्रिया में मानिटरिंग सर्वर पर सॉफ्टवेयर का एक हिस्सा और मानिटर किये जा रहे सर्वरों पर दूसरा हिस्सा काम करता रहता है। सॉफ्टवेयर के दोनों हिस्से आपस में बात करते रहते हैं और जानकारी का आदान-प्रदान करते रहते हैं।
A PHP Error was encountered
Severity: Notice
Message: Undefined index: toc
Filename: books/book_info.php
Line Number: 542